Header Ads

Header ADS

google analytic

गूगल ऐनालाईटक पर लाग इन करें व खुद के ब्लॉग को रजिस्टर करें व विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त करें की आपके ब्लॉग पर कितने विजिटर आये |

ये रिपोर्ट 24-11-2012 से 29-11-2012 तक के प्राप्त आंकड़ो पर आधारित है |

1. उनमें से कितने नये विजिटर थे ?
2. कुल कितनी विजिट हुई ?
3. कुल कितने पेज देखे गये |
4. पृष्ठ की विजिट अवधि कितनी थी ?
5. आपके ब्लॉग की उछाल दर कितनी है ?
6. नयी विजिट कितनी है ?
7. किस देश से कितने विजिटर आये ?
8. खोज ट्रैफ़ि‍क से कितने विजिटर आये ?
9. रेफ़रल ट्रैफ़ि‍क से कितने विजिटर आये ?
10. प्रत्यक्ष ट्रैफ़ि‍क कितना था ?
11. रेफरल स्रोत का स्टेट्स कितना है ?
12. कौन-कौन से ब्राउजर से कितने विजिटर ने आपके ब्लॉग का अवलोकन किया ?
ऐसी और बहुत से विस्तार सहित रिपोर्ट आप यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं | इसी का एक नमूना आप निम्न चित्र में देख सकते हैं |

Google Analytic

क्या आपको ये लेख पसंद आया ? यदि हां !!! तो टिप्पणी अवश्य दें ताकि निरंतर लिखने की चाह बनी रहे |

"टिप्स हिन्दी में ब्लॉग" की हर नई जानकारी अपने मेल-बॉक्स में मुफ्त पाएं ! Save as PDF

4 comments:

  1. विनीत जी साइन अप करने पर वहाँ से जो कोड मिला है उसे कहाँ और कैसे लगाये !

    भारत मे लिबर्टी रिजर्व / liberty reserve in india

    ReplyDelete
  2. जानकारी बहुत सुपर लगी। लेकिन ब्लॉग रजिस्टर करना कैसे हैं ये समझ में नही आया। यहाँ जाकर ये मेसेज Security problem. Please try reloading the page.
    We cannot verify your account credentials. Please verify your account information, then sign in again. जरुर देखने को मिला। मै तो इसके आगे ही नही बढ़ पाया।
    कई बार ट्राई भी किया।

    ReplyDelete
  3. Google Analytic के बारे में बताने के लिए शुक्रिया और आभार । बढ़िया पोस्ट
    मेरी नयी पोस्ट "10 रुपये के नोट नहीं , अब 10 रुपये के सिक्के" को भी एक बार अवश्य पढ़े ।
    मेरा ब्लॉग पता है :- harshprachar.blogspot.com

    ReplyDelete

Powered by Blogger.